मुंबई:अपने आगामी रोमांटिक ड्रामा 'लव आज कल 2' के लिए फैंस के उत्साह को बढ़ाते हुए, कार्तिक आर्यन ने बुधवार को अपने दूसरे कैरेक्टर 'वीर' से परिचय कराया.
पढ़ें: 'लव आज कल 2' : रघु बने दिखे कार्तिक, सलमान को किया कॉपी
फिल्म में कार्तिक दो भूमिका निभाते नज़र आएंगे, एक आरुषि शर्मा के विपरीत और दूसरी सारा अली खान के साथ.
29 वर्षीय अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कैरेक्टर 'वीर' की तस्वीर शेयर की. तस्वीर के साथ कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, 'मिलिए मेरे दूसरे हाफ वीर से...वीर...आज...2020....कॉफी विथ वीर...कौन चलना चाहेगा?...लव आजकल.'
'पति पत्नि और वो' अभिनेता द्वारा साझा की गई तस्वीर में, कार्तिक एक चेयर पर बैठे हैं और उनके सामने एक टेबल पर कॉफी मग के साथ एक लैपटॉप नजर आ रहा है. लैपटॉप को उन्होंने हाथ से पकड़ा भी है.