हैदराबाद:बॉलीवुड के हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म धमाका से अपने प्रशंसकों के लिए फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपने किरदार का नाम भी उजागर किया है.
बता दें कि फिल्म 'धमाका' में एक्टर के कैरक्टर का नाम अर्जुन पाठक है.
कार्तिक ने आज सुबह इंस्टाग्राम पर धमाका से अपने कैरक्टर का नाम और फर्स्ट लुक शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "मिलीए अर्जुन पाठक से "
फोटो में कार्तिक नीला सूट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, सूट पर किसी समाचार चैनल के नाम का बैज लगा हुआ है. उनके चेहरे पर गंभीर लुक और उनकी शर्ट पर लगे खून के निशान देख कर कहा जा सकता है कि फोटो फिल्म के किसी इंटेंस सीन की है. गौरतलब है कि कार्तिक फिल्म धमाका में एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जो मुंबई में एक आतंकी हमले के लाइव प्रसारण को कवर करता है.