दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'धमाका' से शेयर किया फर्स्ट लुक - कार्तिक आर्यन धमाका फर्स्ट लुक

कार्तिक आर्यन फिल्म 'धमाका' में एक पत्रकार की भूमिका निभाते दिखेंगे. इस फिल्म से उन्होंने अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. उनके कैरक्टर का नाम अर्जुन पाठक है.

Kartik Aaryan introduces Arjun Pathak from Dhamaka
एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'धमाका' से शेयर किया फर्स्ट लुक

By

Published : Dec 21, 2020, 12:59 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड के हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म धमाका से अपने प्रशंसकों के लिए फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपने किरदार का नाम भी उजागर किया है.

बता दें कि फिल्म 'धमाका' में एक्टर के कैरक्टर का नाम अर्जुन पाठक है.

कार्तिक ने आज सुबह इंस्टाग्राम पर धमाका से अपने कैरक्टर का नाम और फर्स्ट लुक शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "मिलीए अर्जुन पाठक से "

फोटो में कार्तिक नीला सूट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, सूट पर किसी समाचार चैनल के नाम का बैज लगा हुआ है. उनके चेहरे पर गंभीर लुक और उनकी शर्ट पर लगे खून के निशान देख कर कहा जा सकता है कि फोटो फिल्म के किसी इंटेंस सीन की है. गौरतलब है कि कार्तिक फिल्म धमाका में एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जो मुंबई में एक आतंकी हमले के लाइव प्रसारण को कवर करता है.

कार्तिक ने मुंबई में धमाका की शूटिंग शुरू कर दी है. रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी और सह-निर्माता अमिता माधवानी फिल्म 'धमाका' का निर्माण कर रहे हैं.

बता दें कि आखिरी बार कार्त‍िक को फिल्म 'पत‍ि, पत्नी और वो' में देखा गया था. इसमें कार्त‍िक के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में थीं.

पढ़ें : फैन ने पूछा-'शादी कब करोगे ?', कार्तिक आर्यन ने दिया मजेदार जवाब

खबरों के अनुसार कार्तिक फिल्म निर्माता वासन बाला की अगली फिल्म में वह सुपरहीरो का रोल प्ले कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details