दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

क्या शराब पेट में कोविड-19 को मार सकता है : कार्तिक - कार्तिक आर्यन कोविड19 फनी सवाल

कार्तिक आर्यन ने अपने डिजिटल शो 'कोकी पूछेगा' में पूछ लिया कि क्या 'शराब पीने से कोविड-19 पेट में ही मर जाता' है. अभिनेता के सवाल ने मेहमान डॉक्टर को भी हंसने पर मजबूर कर दिया. हालांकि उन्होंने इस वहम को पूरी तरह खारिज कर दिया.

ETVbharat
क्या शराब पेट में कोविड-19 को मार सकता है : कार्तिक

By

Published : Apr 15, 2020, 11:07 PM IST

मुंबईः अपने हाल ही में लॉन्च हुए चैट शो 'कोकी पूछेगा' में अतिथि के रूप में आई एक डॉक्टार से कार्तिक आर्यन ने एक ऐसा सवाल पूछा कि डॉक्टर ठहाके लगाने पर मजबूर हो गई.

'कोकी पूछेगा' पर, कार्तिक डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, कोरोना योद्धाओं समेत इस बीमारी से ठीक हुए लोगों के साथ बातचीत करते हैं.

उनकी शुरूआती मेहमानों में डॉ. मीमांसा बुच थीं, जिन्होंने सबसे पहले कोविड-19 के रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया.

डॉ.बुच से इस शो के दौरान कार्तिक ने कई सवाल पूछे. जैसे कि क्या कोविड-19 गर्म और नम क्षेत्रों में फैलता है और क्या कोई व्यक्ति चीनी भोजन खाने से संक्रमित हो सकता है.

असल में सबसे मजेदार पल तब आया जब कार्तिक ने पूछा कि क्या शराब का सेवन, संक्रमित व्यक्ति के पेट में वायरस को मार सकता है.

इसके बाद डॉक्टर जोर से हंसीं और उन्होंने इस वहम को पूरी तरह खारिज कर दिया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक अब अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'भूल भुलैया-2' में दिखाई देंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं.

पढ़ें- जैकलीन फर्नांडीज स्टारर 'मिसेज सीरियल किलर' 1 मई को होगी रिलीज

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, विद्या बालन और शाइनी आहूजा और अक्षय कुमार अभिनीत 'भूल भुलैया' 2007 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 1993 की मलयालम फिल्म 'मणिचित्राथजु' का आधिकारिक रीमेक थी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details