मुंबई : लगता है कि इस लॉकडाउन ने कार्तिक आर्यन को कुछ अजीब करने के लिए प्रेरित किया है. कल उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म कैमरा उनकी 'गर्लफ्रेंड' थी और वह अपनी गर्लफ्रेंड को याद कर रहे हैं.
आज, वह इससे भी आगे बढ़े और बताया कि वह खुद को 'हुस्न परी' क्यों कहते हैं.
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी एक तस्वीर साझा की. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "हुस्न परी."
सोशल मीडिया पर कार्तिक के फैंस इस कैप्शन और फोटो को देख खुद को कॉमेंट करने से नहीं रोक सके.
एक फैन ने साबुन ब्रांड निरमा का जिंगल लिखा, "तुम हुस्न परी तुम जाने जहां, तुम सब से हंसी तुम सबसे जवान, सौंदर्य साबुन निरमा, सौंदर्य साबुन निरमा."
एक अन्य ने लिखा, "हुस्न परा यू आर". एक ने टिप्पणी की, "माय क्रश".
पढ़ें- Birthday Special : मेलोडी किंग अरिजीत सिंह के इन गानों ने किया सभी के दिलों पर राज
वहीं बात करें कार्तिक के वर्कफ्रंट की तो उन्हें आखिरी बार सारा अली खान के साथ इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' में देखा गया था. वर्तमान में उनके पास दो फिल्में 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)