दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ब्रेड और बटर की तरह है एक्टिंग, सेक्स : कार्तिक आर्यन - Kartik Aaryan updates

'पति, पत्नी और वो' अभिनेता कार्तिक आर्यन का मानना है कि एक्टिंग और सेक्स उनके लिए ब्रेड और बटर की तरह है और आप दोनों में से किसी को छोड़ नहीं सकते हैं.

Kartik Aaryan, Kartik Aaryan news, Kartik Aaryan updates, Kartik Aaryan said sex are like bread and butter
Courtesy: IANS

By

Published : Dec 7, 2019, 9:14 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का मानना है कि एक्टिंग और सेक्स उनके लिए ब्रेड और बटर की तरह है. जूम के चैट शो 'बाइ इनवाइट ओनली' में एक्टिंग और सेक्स में से क्या छोड़ना आसान है, इस सवाल पर कार्तिक ने जीवन में अपनी पसंद के बारे में खुलकर बात की.

पढ़ें: कार्तिक की फिल्म से आया नया इंस्टाग्राम फिल्टर, जानिए क्या है रोल?

उन्होंने कहा, 'एक्टिंग और सेक्स ब्रेड और बटर की तरह हैं. आप दोनों में से किसी को छोड़ नहीं सकते हैं. एक्टिंग, सेक्स या प्यार मेरे लिए साथ-साथ चलता है.' कार्तिक ने कहा, 'मुझे अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं लेकिन इसे छिपाना भी अच्छा नहीं लगता है. मैं किसी के साथ डिनर और रेस्टोरेंट में जाना सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ सकता क्योंकि वहां कुछ फोटोग्राफर होंगे.'

कार्तिक के अलावा फिल्म 'पति, पत्नी और वो' की उनकी को-स्टार भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने भी अपने निजी जीवन पर बात की. अनन्या ने कहा, 'सिर्फ एक को छोड़कर मेरी अपने किसी भी एक्स-ब्वॉयफ्रेंड के साथ दोस्ती नहीं है. वह भी इसलिए क्योंकि मुझे कुछ सवालों के जवाब चाहिए. उसने मुझे ब्लॉक कर दिया है, इसलिए मैं जवाब का इंतजार कर रही हूं.'

उन्होंने ब्रेकअप से डील करने को लेकर भी कुछ मंत्र दिए. अनन्या ने कहा, 'ब्रेकअप से उबरने का सबसे अच्छा रास्ता होता है, किसी और के साथ आगे बढ़ जाना.'

बात करें वर्कफ्रंट की अभिनेता की फिल्म 'पति, पत्नी और वो' ने कल सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, कार्तिक के साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में हैं. कार्तिक के पास कई फिल्में हैं. जिनमें इम्तियाज अली की सारा अली खान स्टारर 'लव आज कल 2', करण जौहर की जान्हवी कपूर स्टारर 'दोस्ताना 2' और अनीस बज्मी की किआरा आडवाणी स्टारर 'भूल भुलैया 2' में शामिल हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details