दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करिश्मा कपूर को नहीं पसंद हैं भारी-भरकम गहने - ALTBalaji's upcoming web series titled Mentalhood

गुरुवार को एक फेस्टिव ज्वेलरी कलेक्शन के लॉन्च पर मीडिया से बात करने के दौरान करिश्मा ने बताया कि उन्हें हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं है.

PC-Videograb

By

Published : Sep 1, 2019, 11:56 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:31 AM IST

मुंबई: अभिनेत्री करिश्मा कपूर का कहना है कि उन्हें भारी-भरकम गहने पहनना पसंद नहीं है.

करिश्मा ने कहा, "हर औरत को गहनों का शौक होता है और हम इससे इंकार नहीं कर सकते. जैसा कि लोग कहते हैं कि हीरा एक लड़की का बेस्टफ्रेंड होता है, इसलिए बाकियों की तरह मुझे भी गहने पसंद है, लेकिन मुझे भारी गहने पहनना पसंद नहीं और मुझे लगता है कि हल्के गहने दिखने में ज्यादा खूबसूरत लगते हैं."

करिश्मा ने आगे कहा, "मुझे लगता है हर औरत के पास एक खूबसूरत डायमंड होना चाहिए. मेरी मां ने अपनी शादी के लिए जो गहने पहने मुझे वो दिया गया और यह एक तरह का खजाना ही है जिसे आप जिंदगीभर संजो के रखते हैं."

एक इवेंट के दौरान मीडिया से मुखातिब करिश्मा कपूर.
करिश्मा ने यहां गुरुवार को एक फेस्टिव ज्वेलरी कलेक्शन के लॉन्च पर मीडिया से बात की.वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा ऑल्ट बालाजी की आगामी वेब सीरीज "मेंटलहुड" के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं.
Last Updated : Sep 29, 2019, 1:31 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details