हैदराबाद :देश भर में मानसून की दस्तक हो चुकी है, और बादल गहराने के साथ ही बारिश की बौछारें सराबोर कर रही हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही. ऐसे में मुंबई में भी जबरदस्त बारिश हो रही है और समुद्र किनारे जाकर मस्ती करने से बढ़िया और क्या हो सकता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वह बारिश के मौसम का लुत्फ समुद्र किनारे लेती नजर आ रही हैं. करिश्मा कपूर के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'जब मानसून के दौरान खुश होने का बहाना मिल जाए.' करिश्मा कपूर के इस वीडियो में बादल छाए हुए हैं, और वह समुद्र किनारे पोज दे रही हैं और मौसम का भरपूर लुत्फ ले रही हैं. करिश्मा कपूर का अंदाज इस वीडियो में पसंद किया जा रहा है और फैन्स भी इस वीडियो को जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वहीं एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने राजा हिंदुस्तानी, राजा बाबू, दिल तो पागल है, अनाड़ी जैसी सुपरहिट फिल्में दी. करिश्मा लंबे समय से फिल्मों से दूर है.