मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर फिर से मौसी बनकर काफी खुश दिखाई दे रही हैं, क्योंकि उनकी बहन व अभिनेत्री करीना कपूर को दूसरा बेटा हुआ है.
सुपर एक्साइटेड करिश्मा कपूर ने अपनी छोटी बहन करीना के जन्म के बाद क्लिक की गई फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया.
पढ़ें : करीना कपूर खान ने दिया बेटे को जन्म
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'ये मेरी बहन है, इसको फिर से जन्म हुआ है और ये फिर से एक बार मां बनी है.'
करीना ने 20 दिसंबर, 2016 को अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. तैमूर अब चार साल के हो गए हैं और जन्म के बाद से ही वह इंटरनेट सनसनी बना हुए हैं.
पढ़ें : करीना कपूर प्रेग्नेंसी में योगासन करती आईं नजर
अक्टूबर 2012 में सैफ, करीना के साथ विवाह बंधन में बंधे थे. उनकी पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से हुआ था. सैफ और अमृता के दो बच्चे-अभिनेत्री सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. सैफ और करीना की जोड़ी सैफीना के नाम से चर्चित है.
(इनपुट - आईएएनएस)