दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कपिल के शो में फिर खुली कपूर खानदान की पोल, शाम होते ही सभी कपूर करते हैं ये काम - kapil show

टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' अपने तीसरे सीजन में भी धमाल मचा रहा है. शो में एक बार फिर बड़ी-बड़ी हस्तियां अपनी निजी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प और गमगीन कर देने वाले किस्से सुना रहे हैं. ऐसे में शो में बतौर गेस्ट एक बार फिर कपूर खानदान के दो कलाकार रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर ने एंट्री ली. इस दौरान शो में एक बार फिर कपूर खानदान की पोल सबके सामने खुल गई.

कपिल के शो में फिर खुली कपूर खानदान की पोल
कपिल के शो में फिर खुली कपूर खानदान की पोल

By

Published : Sep 30, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 7:25 PM IST

हैदराबाद : टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' अपने तीसरे सीजन में भी धमाल मचा रहा है. शो में एक बार फिर बड़ी-बड़ी हस्तियां अपनी निजी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प और गमगीन कर देने वाले किस्से सुना रहे हैं. ऐसे में शो में बतौर गेस्ट एक बार फिर कपूर खानदान के दो कलाकार रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर ने एंट्री ली. इस दौरान शो में एक बार फिर कपूर खानदान की पोल सबके सामने खुल गई.

कपिल का अटपटा सवाल

शो में कपिल ने बहुत ही गर्मजोशी से रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर का स्वागत किया. इसके बाद कपिल ने रणधीर कपूर से उनकी फिल्म का गाना 'आप यहां आए किसलिए' पर चुटकी लेते हुए पूछा, 'रणधीर सर गाने के आखिर में जो लाइन है.. शादी का इरादा है....यह डायरेक्टर ने आपको दी थी या आपके मन की बात थी?

रणधीर कपूर ने दिया करारा जवाब

कपिल के सवाल पर अभिनेता रणधीर कपूर ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, यह लाइन मैंने ही लिखकर दी थी.' रणधीर का जवाब सुनने के बाद शो में ठहाके गूंज उठते हैं. इसके बाद कपिल अभिनेता रणधीर पर एक और सवाल दागते है. कपिल पूछते हैं , 'रणधीर सर जब आपके पिता राज कपूर साहब कोई रोमांटिक सीन करते हैं, तो क्या आप वहीं खड़े होकर देखते हैं या फिर आपके पिता आपको पांच रुपये देकर कहते हैं कि जाओ बेटा चॉकलेट खा आओ?'

फनी अंदाज में दिखे रणधीर कपूर

कपिल के इस सवाल पर एक बार फिर शो में हंसी का शोर मच जाता है. इधर, कपिल के इस मसखरे सवाल का जवाब रणधीर कपूर भी बहुत ही फनी अंदाज में देते हुए कहते हैं, 'मैंने हजारों रोमांटिक सीन किए हैं और जिनमें से कुछ करना चाहता था और कुछ नहीं.' कपिल और रणधीर कपूर की हाजिर-जवाबी से शो का माहौल वाकई में मजेदार रहा.

घर के सभी कपूर का एक ही शौक

इसके बाद कपिल ने अपने सवालों को पिटारा खोला और पूछा कि सबसे ज्यादा फूडी कपूर कौन है? इस सवाल पर रणधीर कपूर ने कपिल को जवाब दिया कि साइज देखकर पता नहीं चल रहा, जितने भी कपूर हैं सब हरे-भरे हैं. कपिल का अगला सवाल शाम की महफिल का इंतजार करने वाला कपूर कौन हैं? कपिल के इस सवाल पर रणधीर कपूर अपना हाथ ऊपर कर देते हैं और वहीं करिश्मा यह कहती दिखाई देती हैं कि सारे कपूर का यह शौक है.

ये भी पढे़ं :रणबीर कपूर का बर्थडे मनाकर लौटीं आलिया भट्ट पर मुंबई में केस दर्ज, जानें मामला

Last Updated : Sep 30, 2021, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details