जयपुर: सोमवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई फिल्मी सितारों का आगमन हुआ. बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और मंदिरा बेदी को जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
इस दौरान मंदिरा बेदी नियोन टी शर्ट और जैकेट पहने स्पोर्टी लुक में नज़र आईं. तो करिश्मा एथनिक प्रिंट इंडो वेस्टर्न वियर में बेहद दिलकश अंदाज में कैमरों में कैद हुईं.
इस बीच ईटीवी भारत से बातचीत में करिश्मा कपूर ने कहा कि वह निजी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जयपुर आई हैं.
इसी के साथ मंदिरा बेदी ने बताया कि वह अभी एक इवेंट में शिरकत करने पिंक सिटी पहुंची हैं. लेकिन इसके बाद कुछ दिन छुट्टियां भी यहां बिताएंगी.
उन्होंने अपनी फिल्मों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह साउथ कि दो फिल्मों में नजर आएंगी. साथ ही वेब सीरीज में भी दिखाई देंगी.
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और मंदिरा बेदी जयपुर एयरपोर्ट पर ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुईं.
बता देंगी कि बीते दिन ही करिश्मा अपनी कजिन सिस्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आई थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
मंदिरा ने जयपुर के सिटी पैलेस से अपनी तस्वीरें साझा कीं.