मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म 'गुंजन सक्सेना' के जरिए एक बहादुर पायलेट की कहानी लेकर बड़े पर्दे पर आ रही है. जाह्नवी ने अपनी आने वाली फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' का फर्स्ट लुक हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.
इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने किया है. शनिवार को जाह्नवी ने अपनी असली गुंजन सक्सेना के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. गुंजन सक्सेना भारतीय सेना की पायलेट हैं, जिन्होंने 1999 में हुए करगिल युद्ध में घायलों को बचाने की मुहिम चलाई थी.
गुंजन सक्सेना और उनके साथी श्री विद्या को कश्मीर के उस इलाके में भेजा गया था जहां पाकिस्तानी सैनिक, भारतीय सैनिकों पर हमला कर रहे थे. आज (शनिवार) गुंजन सक्सेना का जन्मदिन है और उन्हें बधाई देते हुए जाह्नवी ने एक पोस्ट लिखा है.