दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करीना ने किया तैमूर को वीडियो कॉल, वीडियो हुआ वायरल! - internet sensation

गॉर्जियस करीना कपूर खान का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अभिनेत्री इंटरनेट सेनसेशन स्टारकिड तैमूर अली खान से कुछ इस अंदाज में वीडियो कॉल करती हुई नजर आ रहीं हैं.

bebo

By

Published : Aug 10, 2019, 11:28 PM IST

मुंबईः सोशल मीडिया पर अभिनेत्री करीना कपूर खान द्वारा अपने बेटे तैमूर अली खान को वीडियो कॉल करते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है.


छोटी सी क्लिप में, करीना, जो कि अपने नेवी ब्राइट ओरेंज ड्रेस में काफी रविशिंग लग रहीं हैं, उनको मुंबई में एक डांस रियलिटी शो के सेट पर घूमते हुए और छोटे नवाब से वीडियो कॉल पर बात करते हुए देखा जा सकता है.

पढ़ें- फैंस से खफा हुए भाईजान!

तैमूर शर्टलेस इधर-उधर घूमते हुए नजर आ रहे हैं और करीना उनसे बातचीत में मश्गूल हैं.

हालांकि तैमूर इस समय अपना वक्त लंडन में मस्ती करते हुए बिता रहे हैं जबकि करीना काम और घर को बैलेंस करती हुई लंडन और मुंबई के बार-बार चक्कर काट रही हैं.

डांस रियलिटी शो के अलावा करीना 'गुड न्यूज' और 'अंग्रेजी मीडियम' जैसी फिल्मों में बिजी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details