मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर खान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी भांजी समायरा को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी. 16 साल की हो चुकीं समायरा अभिनेत्री की बड़ी बहन करिश्मा कपूर की बेटी हैं. करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान के साथ अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर को साझा करते हुए, करीना ने समायरा को 'हमारी पहली जन्मी बेबी' के रूप में संदर्भित किया. तस्वीर हॉलीडे की मालूम पड़ रही है क्योंकि तस्वीर में एक सूटकेस देखा जा सकता है और तीनों एक हवाईअड्डे पर नजर आ रहे हैं.
करीना ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'तुम मुझे एक वजह से बेबोमां कहती हो .. क्योंकि तुम जानती हो कि जब मां नहीं कहे तो किसके पास जाना है..मैंने हमेशा तुम्हें समझा मेरी लड़की ..हमेशा ऊंची उड़ान भरो, खुश और स्वस्थ रहो. हमारी पहली जन्मी बेबी को प्यार. जन्मदिन मुबारक हो सामू.'