दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करीना ने भांजी समायरा को जन्मदिन की दी बधाई - करीना ने भांजी समायरा को जन्मदिन की दी बधाई

करीना कपूर खान ने अपनी भांजी समायरा को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी. समायरा आज 16 साल की हो गई हैं. समायरा अभिनेत्री की बड़ी बहन करिश्मा कपूर की बेटी हैं.

Kareena wishes niece Samiera on her B'day
करीना ने भांजी समायरा को जन्मदिन की दी बधाई

By

Published : Mar 11, 2021, 3:10 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर खान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी भांजी समायरा को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी. 16 साल की हो चुकीं समायरा अभिनेत्री की बड़ी बहन करिश्मा कपूर की बेटी हैं. करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान के साथ अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर को साझा करते हुए, करीना ने समायरा को 'हमारी पहली जन्मी बेबी' के रूप में संदर्भित किया. तस्वीर हॉलीडे की मालूम पड़ रही है क्योंकि तस्वीर में एक सूटकेस देखा जा सकता है और तीनों एक हवाईअड्डे पर नजर आ रहे हैं.

करीना ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'तुम मुझे एक वजह से बेबोमां कहती हो .. क्योंकि तुम जानती हो कि जब मां नहीं कहे तो किसके पास जाना है..मैंने हमेशा तुम्हें समझा मेरी लड़की ..हमेशा ऊंची उड़ान भरो, खुश और स्वस्थ रहो. हमारी पहली जन्मी बेबी को प्यार. जन्मदिन मुबारक हो सामू.'

पढ़ें : करीना कपूर ने साझा की बेटे की पहली तस्वीर

उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, उनकी करीबी दोस्त मलाइका अरोड़ा ने दो हॉर्ट इमोजी शेयर किया.

पढ़ें : दूसरे बच्चे के जन्म के बाद करीना कपूर ने शेयर की पहली सेल्फी

करीना पिछले महीने ही दूसरे बेटे की मां बनी हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर महिला दिवस संबंधी एक पोस्ट में अपने छोटे बेटे की झलक साझा की थी.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details