मुंबईः अभिनेत्री करीना कपूर खान बतौर शोस्टॉपर, 'लैक्मे फैशन वीक 2019' के आखिरी दिन रैंप पर डिजाइनर जोड़ी गौरी और नैनिका की ड्रेसेज पहनकर वॉक करेंगी.
करीना कपूर बिखेरेंगी रैम्प पर अपना जलवा! - kareena kapoor khan
सिजलिंग ब्यूटी करीना कपूर खान जिनका फैशन से खास वास्ता है एक बार फिर 'लैक्मे फैशन वीक' में रैंप पर उतर कर अपना फैशन स्टेटमेंट दुनिया को दिखाएंगी, लेकिन जरा अलग अंदाज में...
डिजाइनर कलेक्शन आजादी के एक्सप्रेशन और सुंदरता के इर्द-गिर्द का स्टेटमेंट है, #फ्री योर लिप्स.
करीना जो इस इवेंट की ब्रांड अम्बेस्डर भी हैं, उन्होंने अपने बयान में कहा, "इस बार, मैं सीजन की थीम "फ्री योर लिप्स के बारे में खास तौर पर एक्साइटेड हूं. यह सिर्फ सुंदरता के बारे में नहीं है बल्कि यह सिंबल है उस रोशनी और ऊर्जा का जो चाहे कुछ भी हो जाने पर भी आपको हारने नहीं देता."
पढ़ें- बॉलीवुड ने गाया शहीदों के नाम गीत!
करीना ने यह भी जोड़ा कि फैशन वीक उनके दिल के बेहद करीब है.
फैशन डिजाइनर ने पहले कहा था कि गौरी और नैनिका का कलेक्शन '80 के दशक से गोल्डन युग की पॉवर ड्रेसिंग' से इंस्पायर्ड है, जो कि फन, फ्री और हल्के फैशन को दर्शाती है.
शो मुंबई में 25 अगस्त से शुरू होगा.