मुंबई: देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है और ऐसे में बॉलीवुड की हस्तियां भी घरों पर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं. करीना कपूर खान भी अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ खूब सारा टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं.
बीते दिनों तैमूर जहां ड्राइंग करते और पिता के साथ पौधे लगाने में मदद करते दिखाई दिए थे तो वहीं अब उन्होंने अपनी मां के लिए एक खूबसूरत पास्ता नेकलेस बनाया है. अपने बेटे की इस क्रिएटिविटी को बेबो ने अपने फैंस के साथ भी शेयर किया.
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक कलरफुल नेकलेस पहना हुआ है. इस नेकलेस को खाने वाले पास्ता से बनाया गया है. ये कलाकारी नन्हे तैमूर अली खान की है.