हैदराबाद : बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत मणिकर्णिका के बाद अब एक और फिल्म डायरेक्ट करने जा रही हैं. ये प्रोजेक्ट उनके लिए बेहद खास है. बता दें कि कंगना खुद की जिंदगी को फिल्मी पर्दे पर उतारने जा रही हैं. इस बायोपिक को वे खुद ही डायरेक्ट करेंगी.
कंगना रनौत अब अपनी जिंदगी के ऊपर बनी फ़िल्म को निर्देशित करने के लिए तैयार हैं. जी हां..यह एक बायोपिक फ़िल्म है, जिसमें कंगना की अभी तक की जर्नी को फ़िल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक कंगना की बायोपिक फ़िल्म की स्क्रिप्टिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फिल्म की कहानी बाहुबली के राइटर केवी विजयेंद्र लिखेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंगना का कहना है कि ये प्रोजेक्ट प्रोपगेंडा नहीं होगा. मूवी की शूटिंग इस साल अक्टूबर और नवंबर में शुरू होगी. कंगना ने कहा- ''मेरी खुद की कहानी अगले डायरेक्शन का सब्जेक्ट है. लेकिन ये फिल्म किसी करेक्टर को ब्लैक एंड व्हाइट शेड में दिखाने का प्रोपगेंडा नहीं होगी. बल्कि फिल्म के जरिए उस सफर को दिखाया जाएगा जो मेरे दिल के करीब है. मेरे इर्द-गिर्द कई सारे लोग हैं तो मुझे प्यार करते हैं. जिन्होंने मुझे कभी जज नहीं किया है, मैं जैसी हूं वैसे ही मुझे अपनाया है.''
कंगना के मुताबिक राइटर विजयेंद्र ने उन्हें करीब 12 हफ्ते पहले उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म लिखने की अपील की थी. कंगना ने आगे कहा- 'मैं शुरुआत में थोड़ा नर्वस थी लेकिन उनके प्रति अपने विश्वास को देखते हुए मैंने उन्हें इस प्रोजेक्ट के साथ आगे बढ़ने की मंजूरी दी.'' कंगना की मानें तो ये बायोपिक फिल्म उनकी जिंदगी के कई पहलुओं पर फोकस करेगी, लेकिन जिन लोगों के साथ कंगना का विवाद रहा है. उनके नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
कंगना ने कहा, ''मैं कैसे अपनी जर्नी उन लोगों के बिना दिखा सकती हूं. मैं अकेली नहीं चल सकती. लेकिन इतना जरूर है कि हम किसी का नाम नहीं लेंगे. कहानी एक ऐसी लड़की की होगी, जो पहाड़ की है और उसने बिना किसी कनेक्शन और गॉडफादर के बॉलीवुड में सफलता हासिल की है.