मुंबई : अभिनेता कुणाल खेमू और अभिनेत्री सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू मंगलवार को तीन साल की हो गईं.
इनाया की मामी व अभिनेत्री करीना कपूर खान ने उनके लिए एक प्यारा सा संदेश साझा किया.
करीना ने अपने बेटे तैमूर के साथ इनाया की एक प्यारी सी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "हमारी खूबसूरत इनाया को जन्मदिन मुबारक हो."
सोहा ने भी इस खास मौके पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें इनाया अपने माता-पिता के साथ कैमरे की तरफ पोज देती नजर आ रही हैं.