मुंबईः हाल ही में सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री करीना कपूर खान ने फेस मास्क लगाकर अपनी एक मजेदार तस्वीर साझा की है.
करीना ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह चेहरे पर गुलाबी रंग का एक मास्क लगाई हुई हैं, जिस पर सफेद स्टार्स बने हुए हैं.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्या सितारा है.. मेरा मतलब मास्क से है.'
इंस्टाग्राम पर साझा उनकी इस तस्वीर को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
अभिनेत्री ने जबसे इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है उनका हर पोस्ट फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. हाल ही में उनको लेकर कई कंट्रोवर्सी भी सामने आई, हाल ही में होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेत्री को फैंस पर गुस्सा करते हुए देखा जा सकता है.