दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बहन करिश्मा संग काम करने के सवाल पर करीना ने दिया ये जवाब - करिश्मा और करीना साथ में काम करेंगे

करिश्मा कपूर जल्द ही वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में नजर आने वाली हैं. इसकी स्क्रीनिंग के मौके पर करीना से जब पूछा गया कि बहन के साथ काम कब करेंगी तो उन्होंने जवाब दिया कि वह सही स्क्रिप्ट का इंतजार कर रही हैं.

kareena on work with karisma
kareena on work with karisma

By

Published : Mar 8, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 6:33 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर दोनों ने ही अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी है. करीना फिल्मों में सक्रिय हैं और करिश्मा जल्द ही वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में दिखाई देंगी. ऐसे में जब दोनों बहनों के साथ में काम करने को लेकर सवाल पूछा गया तो इस पर करीना ने बड़े ही सहजता के साथ जवाब दिया.

करीना ने कहा कि अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ एक फिल्म में काम करने के लिए वह सही पटकथा (स्क्रिप्ट) की तलाश में हैं.

करीना ने करिश्मा के डेब्यू वेब सीरीज 'मेंटलहुड' की एक विशेष स्क्रीनिंग में कहा, "हम हमेशा से साथ काम करना चाहते थे लेकिन अब तक हमें उस तरह की स्क्रिप्ट नहीं मिली है. हमें कुछ भी पसंद नहीं आया है.''

'मेंटलहुड' करिश्मा की लंबे समय के बाद अभिनय में वापसी है, और करीना को लगता है कि प्रशंसक उनके वापसी की प्रतीक्षा कर रहे थे.

करीना ने कहा, "मुझे लगता है कि हर कोई विशेष रूप से लोलो (करिश्मा का पेट नेम) के लिए उत्साहित है. मुझे लगता है कि हम सभी, प्रशंसकों के रूप में, स्क्रीन पर उसे देखने के लिए उसका इंतजार कर रहे हैं. हम चाहते थे कि वह इतने सालों बाद वापस आए. मुझे पता है कि वह बहुत नर्वस महसूस कर रही हैं. इसलिए, मैं भी करिश्मा की तरह उत्साहित और नर्वस हूं. 'मेंटलहुड' आज एक प्रासंगिक विषय है, खासकर सभी मदर्स के लिए. ''

मेंटलहुड की स्क्रीनिंग में मीडिया से मुखातिब करिश्मा और करीना

बता दें कि करीना जल्द ही फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. फिल्म में मुख्य किरदारों में इरफान खान और राधिका मदान हैं. 'अंग्रेजी मीडियम' 13 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Last Updated : Mar 9, 2020, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details