मुंबईः अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोमवार को अपनी मां और वेटरन अभिनेत्री बबीता कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की.
इस खास दिन पर अपनी मां को विश करने के लिए करीना ने इंस्टाग्राम के जरिए पुरानी तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी मां बबीता कपूर और पिता रंधीर कपूर रोमांटिक पोज में खड़े हैं.
'जब वी मेट' अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे क्वीन.'
तस्वीर में कपल का यंग अवतार नजर आ रहा है और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है.
रंधीर कपूर मुस्कुरा रहे हैं, उन्होंने स्ट्रिप वाली शर्ट पहनी हैं तो बबीता ने वाइट रफल्ड शर्ट और उनकी अंगुली में अंगूठी है और चेहरे पर रेट्रो लुक सनग्लासेस.