दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करीना कपूर ने मां बबीता को किया बर्थडे विश, साझा की अनदेखी तस्वीर - बबीता कपूर 72वां जन्मदिन

करीना कपूर ने अपनी मां और वेटरन स्टार बबीता कपूर को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए प्यारी थ्रोबैक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे क्वीन!'

ETVbharat
करीना कपूर ने मां बबीता को किया बर्थडे विश, साझा की अनदेखी तस्वीर

By

Published : Apr 20, 2020, 12:58 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोमवार को अपनी मां और वेटरन अभिनेत्री बबीता कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की.

इस खास दिन पर अपनी मां को विश करने के लिए करीना ने इंस्टाग्राम के जरिए पुरानी तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी मां बबीता कपूर और पिता रंधीर कपूर रोमांटिक पोज में खड़े हैं.

'जब वी मेट' अभिनेत्री ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे क्वीन.'

तस्वीर में कपल का यंग अवतार नजर आ रहा है और दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा हुआ है.

रंधीर कपूर मुस्कुरा रहे हैं, उन्होंने स्ट्रिप वाली शर्ट पहनी हैं तो बबीता ने वाइट रफल्ड शर्ट और उनकी अंगुली में अंगूठी है और चेहरे पर रेट्रो लुक सनग्लासेस.

टाइमलेस ब्यूटी आज 72 साल की हो गई हैं.

करिश्मा कपूर ने भी अपनी मां को इंस्टाग्राम के जरिए विश किया. अभिनेत्री ने अपनी बहन करीना और मां के साथ तस्वीर साझा की और वेटरन स्टार को हैप्पी बर्थडे कहा.

अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा की कई आइकॉनिक फिल्मों में काम किया है, जैसे कि 'फर्ज', 'हसीना मान जाएगी' और 'कल आज और कल.'

पढ़ें- Anniversary special: अभिषेक-ऐश्वर्या का 'रोका' अचानक होने की वजह आपको कर देगी हैरान !

अभिनेत्री ने रंधीर कपूर से 1971 में शादी की थी और इनकी दो बेटिया हैं - करिश्मा कपूर और करीना कपूर.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details