दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करीना कपूर ने साझा किया वीडियो, दिया स्वच्छता का संदेश - करीना कपूर स्वच्छता संदेश

करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से अपने घरों को किटाणु मुक्त करने की अपील की है. अभिनेत्री ने वीडियो साझा करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया.

ETVbharat
करीना कपूर ने साझा किया वीडियो, दिया स्वच्छता का संदेश

By

Published : Apr 17, 2020, 8:05 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान कोरोनो वायरस महामारी से लड़ने के लिए अपनाई जाने वाली अच्छी आदतों का महत्वपूर्ण संदेश साझा करते हुए दिखाई दे रही हैं.

वह कहती हैं कि यदि स्वस्थ भोजन करना और सफाई करना आवश्यक है, तो घरों को कीटाणुरहित करना भी महत्वपूर्ण है. अपने फैन क्लब द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, वह एक मेज को कपड़े से पोंछते हुए और एक महत्वपूर्ण संदेश साझा करते हुए दिखाई दे रही हैं.

शेयर किए गए क्लिप में उन्होंने कहा, 'हम सभी स्वस्थ और रसोई की सफाई के महत्व को जानते हैं. आप किसी भी कीटाणुनाशक का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन कृपया किसी भी सतह को कीटाणुरहित करना न भूलें, जिसके आप बार-बार संपर्क में आते हैं. जैसे कि टेबलटॉप और रसोई के स्लैब आदि. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यह सलाह दी है कि आप घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों को कीटाणुरहित करें.'

इसके पहले करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्ल गैंग की एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर साझा की थी, जिसमें करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा शामिल थे.

तस्वीर में ये चारों अभिनेत्रियां आंखों में चश्मा लगाए बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में चलती नजर आ रही हैं. करीना ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'इतने लंबे समय तक के लिए अपनी गर्ल गैंग से दूर रहने में वाकई में बेहद मुश्किल हो रही है.'

पढ़ें- SRK ने लोगों से की अपील, बेजुबानों की करें मदद

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details