मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी चर्चा में हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी के 5 महीने पूरे हो गए हैं.
करीना के इस पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
करीना ने इंस्टाग्राम पर सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, '5 महीने और मजबूत हो रहा है.'
सेल्फी में करीना नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक और वाइट चेक्स वाला काफ्टान कैरी किया हुआ हैं. प्रेग्नेंसी का ग्लो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान इस समय दिल्ली में हैं और वह आमिर खान संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रही हैं.
एक्ट्रेस दिल्ली में पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ पहुंची हैं.
पढ़ें : हाथरस घटना : अनुष्का ने जाहिर किया गुस्सा, बोलीं- 'बेटा होना ही विशेषाधिकार है?'
बता दें कि करीना की प्रेग्नेंसी के मद्देनजर शूटिंग सेट पर कोविड से सेफ्टी का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है. आमिर भी इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं. सैनेटाइजेशन के साथ साथ ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कम मैनवॉपर के साथ शूटिंग की जाए और भीड़-भाड़ से बचा जाए.