करण जौहर शो 'कॉफी विद करण' में करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा जोनस जल्द ही नज़र आने वाली हैं और इस बात की जानकारी खुद करण ने शो का वीडियो प्रोमो शेयर करते हुए दी है. इस वीडियो प्रोमो में आप प्रियंका और करीना को एक साथ एक काउच पर बैठे देखेंगे.
लेकिन शो पर भी करीना कपूर खान ने सरेआम प्रियंका चोपड़ा को ताना मारते हुए कहा कि हॉलीवुड जाकर अपनी जड़ो को मत भूलो. इस वीडियो में सबसे दिलचस्प मौका तब आता है जब करीना, प्रियंका से पूछती हैं कि तुम्हें नहीं पता वरुण धवन किसे डेट कर रहा है और इस पर प्रियंका का जवाब होता है नहीं... तभी करीना फटाक से कहती हैं 'सुनो हॉलीवुड जाकर अपनी जड़ो को मत भूलो और इसके बाद दोनों एक्ट्रेसेस हंसने लगती हैं'.