दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड में 21 साल पूरे होने पर बोलीं करीना कपूर खान, अभी 21 साल और... - अभिनेत्री करीना कपूर

अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बुधवार को फिल्म इंडस्ट्री में सफल 21 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने फिल्म रिफ्यूजी (2000) से बॉलीवुड मे दस्तक दी थी.

करीना कपूर
करीना कपूर

By

Published : Jul 1, 2021, 12:36 PM IST

हैदराबाद : अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने बुधवार को फिल्म इंडस्ट्री में सफल 21 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने फिल्म रिफ्यूजी (2000) से बॉलीवुड मे दस्तक दी थी. करीना ने बॉलीवुड में 21 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है.

करीना ने जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित कई ²श्यों का एक इंस्टाग्राम वीडियो कोलाज पोस्ट किया, जिसने अभिनेता अभिषेक बच्चन के बॉलीवुड डेब्यू को भी चिह्न्ति किया.

ये भी पढ़ें : डायरेक्टर का खुलासा, इन 2 सुपरहिट फिल्मों से मिलकर बनी है फरहान की 'तूफान'

निर्देशक दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी की रिलीज को 30 जून को 21 साल पूरे होने के साथ ही इंडस्ट्री के दो जाने-माने कलाकार करीना कपूर खान और अभिषेक बच्चन के करियर ने भी 21 साल का सफर पूरा कर लिया है.

इन दोनों कलाकारों ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. करीना ने एक प्यारा सा वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी पहली फिल्म की कुछ खास यादें दिख रही हैं.

करीना ने कैप्शन में लिखा, 21 साल. आभारी, खुश, खुशकिस्मत, प्रेरित, जज्बा, 21 साल और आने हैं. मैं तैयार हूं. लगातार साथ और प्यार देने के लिए सभी का शुक्रिया.

फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, कुलभूषण खरबंदा और रीना रॉय भी थे. काम के मोर्चे पर, करीना अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा में थ्री इडियट्स के अपने सह-कलाकार आमिर खान के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ये भी पढे़ं : रणवीर सिंह के इस नए लुक पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर्स कर रहे जमकर ट्रोल

यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details