दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मोरक्को जाने के मूड में हैं करीना, साझा की पुरानी तस्वीर - करीना कपूर शनिवार मूड

करीना कपूर खान ने शनिवार को अपना मूड बताते हुए मोरक्को ट्रिप की पुरानी तस्वीर साझा की. यह तस्वीर 2009 की है जब वह अपने पति सैफ अली खान के साथ मोरक्को के सफर पर गई थीं.

kareena morocco mood, ETVbharat
मोरक्को जाने के मूड में हैं करीना, साझा की पुरानी तस्वीर

By

Published : May 9, 2020, 5:52 PM IST

मुंबईः सुपरस्टार करीना कपूर खान ने शनिवार को यादों के खजाने से एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर 'सैटर्डे मूड' के टैग के साथ पोस्ट की, जो उनके मोरक्को ट्रिप की है.

39 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इस अनमोल तस्वीर को पोस्ट किया जो उनके और सैफ के 2009 के मोरक्को ट्रिप की है.

तस्वीर में करीना कपूर ने क्रीम शेड्स की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है. इसके साथ ही हैंडबैग और बड़े सनग्लासेस में वह स्टाइलिश लग रही हैं. वहीं सैफ ने लाइट पर्पल शर्ट के साथ मैचिंग ट्राउजर्स पहने हुए हैं.

अपने पार्टनर के साथ लुक को पूरी तरह मैच करने के लिए अभिनेत्री ने बेल्ट भी पहनी हुई है.

करीना ने कैप्शन को साधारण रखते हुए लिखा, 'शनिवार का मूड : मोरक्को 09.'

'जब वी मेट' स्टार ने इससे पहले भी कई पुरानी तस्वीरों को साझा करते हुए ट्रिप्स को याद किया है क्योंकि वे लॉकडाउन की वजह से घरों में बंद हैं और कहीं बाहर नहीं जा सकते.

पढ़ें- 'राधे' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' सहित इन फिल्मों की ओटीटी रिलीज की चर्चा! जानिए कितना काम है बाकी...

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अब आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं वहीं सैफ 'बंटी और बबली 2' में अहम रोल निभाते दिखाई देंगे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details