दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आमिर खान संग 'लाल सिंह चड्ढा' में काम करने को लेकर करीना ने कही ये बात... - Kareena Kapoor Laal Singh Chaddha

करीना कपूर ने आमिर खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुपरस्टार के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करना उनके लिए सम्मान की बात है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 7, 2019, 8:10 PM IST

मुंबई:आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए तैयार करीना कपूर खान का कहना है कि वह 'सिनेमाई प्रतिभा' आमीर के साथ फ्रेम साझा करने को लेकर सम्मानित महसूस कर रही हैं. करीना और आमिर ने 2009 में '3 इडियट्स' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, जिसके बाद 2012 में 'तलाश' आई जिसे समीक्षकों द्वारा खूब सराहा गया. 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ यह जोड़ी तीसरी बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी.

आमिर खान संग 'लाल सिंह चड्ढा' में काम करने को लेकर करीना ने कही ये बात...

पढ़ें: क्या आपने देखी कार्तिक-करीना की 'इश्क' वाली फोटो!...

करीना ने कहा, 'यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है. आमिर के साथ एक ही फ्रेम में होना मेरे लिए एक पूर्ण सम्मान की बात है, क्योंकि मैं हमेशा से उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं. यह हमेशा उनके साथ काम करने का मेरा एक सपना सच हो गया है.' करीना ने 05 अक्टूबर को मुंबई में एक ब्यूटी अवार्ड में रेड कार्पेट पर भाग लेने के दौरान मीडिया से बात की. अभिनेत्री ने अपने आने वाले रेडियो शो 'व्हॉट वुमेन वॉन्ट' के आगामी सीजन के बारे में भी बताया. शो की गेस्ट लिस्ट में करीना के पति सैफ अली खान और सास शर्मिला टैगोर भी शामिल हैं.

खबरों के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' का पहला शेड्यूल 1 नवंबर से पंजाब में शुरू होगा. टीम आमिर और करीना के कॉलेज के दिनों के दृश्य फिल्माएगी और बताएगी कि वह कैसे मिले और प्यार हो गया और फिर अलग हो गए. आमिर और करीना द्वारा निबंधित किरदार तीन दशकों में समय बीतने को निरूपित करने के लिए विभिन्न रूप में दिखाई देंगे और विभिन्न व्यवसायों में उन्हें चित्रित भी करेंगे. जाहिर तौर पर, 'लाल सिंह चड्ढा' की अपनी शीर्षक को निभाने के लिए आमिर ने 20 किलो वजन कम किया है.

अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित यह फिल्म क्रिसमस 2020 पर रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details