दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना को मात दे पति-बच्चों संग क्रिसमस पार्टी मनाने निकलीं करीना कपूर खान - ओमीक्रोन

करीना कपूर 13 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी. वह फिल्म मेकर करण जौहर की हाउस पार्टी में शामिल हुई थीं, जहां उनके साथ-साथ एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. वहीं, सीमा खान और महीप कपूर भी कोरोना संक्रमित हुई थीं. फिलहाल यह सभी कोरोना को मात दे चुकी हैं.

Kareena Kapoor Khan
करीना कपूर खान

By

Published : Dec 25, 2021, 4:18 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर खान के फैंस के लिए खुशखबरी है. करीना ने जानलेवा कोरोना वायरस को मात दे दी है. करीना बीते 14 दिनों से क्वारंटाइन थीं. कोरोना से ठीक होकर करीना क्रिसमस डे पर पति सैफ अली खान खान और अपने दोनों बच्चों संग पार्टी मनाने निकली हैं. करीना को फैमिली के साथ लंच पर देखा गया है.

करीना कपूर 13 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी. वह फिल्म मेकर करण जौहर की हाउस पार्टी में शामिल हुई थीं, जहां उनके साथ-साथ एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. वहीं, सीमा खान और महीप कपूर भी कोरोना संक्रमित हुई थीं. फिलहाल यह सभी कोरोना को मात दे चुकी हैं.

करीना और जेह (सोशल मीडिया-तस्वीर)

पति-बच्चों संग मनाने निकलीं पार्टी

बता दें, कोरोना से ठीक होते ही करीना क्रिसमस की पार्टी मनाने निकल पड़ी हैं. पहले करीना ने पति सैफ अली खान, बड़े बेटे तैमूर और छोटे बेटे जेह के साथ शनिवार को लंच किया. सैफ परिवार की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर रफ्तार पकड़ रही हैं. इन तस्वीरों में इस हैप्पी फैमिली का लुक देखते ही बन रहा है.

सैफ-करीना फैमिली (सोशल मीडिया-तस्वीर)

क्रिसमस पार्टी में करीना ने ब्लैक कलर की टीशर्ट के साथ ब्राउन रंग की टैन पैंट पहनी हुई है. वहीं, सैफ ब्लू टी-शर्ट और पैंट में दिखे. तैमूर ने पिंक कलर का कुर्ता और व्हाइट रंग का पायजामा पहना हुआ है. जेह मां करीना की गोद में नजर आए. जेह शॉर्ट डेनिम पर स्काई शर्ट और शूज पहने हुए हैं.

करीना और जेह (सोशल मीडिया-तस्वीर)
तैमूर अली खान (सोशल मीडिया-तस्वीर)

सैफ-करीना के बच्चों पर बवाल

इधर, मध्य प्रदेश के एक स्कूल में सैफ-करीना के बच्चों की वजह से बड़ा बवाल मच गया है. यहां छठी क्लास की करेंट अफेयर की परीक्षा के एक सवाल में सैफ-करीना के बच्चों का नाम पूछ लिया, जिसपर लोग भड़क उठे. वहीं, शिक्षा विभाग ने स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आमिर खान संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : परीक्षा में पूछा सैफ-करीना के बच्चों का नाम, स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details