मुंबई :करीना कपूर खान ने शुक्रवार को अपने न्यूबॉर्न बेबी की तस्वीर साझा की, लेकिन उन्होंने बेबीफेस इमोजी से बच्चे का चेहरा ढक रखा है.
तस्वीर में करीना के पति और अभिनेता सैफ अली खान और दंपति के बड़े बेटे तैमूर न्यूबॉर्न बेबी को देख रहे हैं. करीना ने इंस्टाग्राम इमेज के साथ कैप्शन लिखा, 'मेरा वीकेंड इसी तरह का दिखता है.. आप लोग अपने बारे में बताएं.'
पढ़ें : रणधीर कपूर ने गलती से शेयर कर दी करीना के दूसरे बेटे की फोटो, तुरंत किया डिलीट