दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करीना ने साझा की अपनी एक तस्वीर, कहा-'2021 का इंतजार कर रही हूं' - kareena kapoor instagram post

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वह ख्यालों में खोई हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने बताया कि वह साल 2021 का इंतजार कर रही हैं.

kareena kapoor khan shares throwback picture, says waiting for 2021
करीना ने साझा की अपनी एक तस्वीर, कहा-'2021 का इंतजार कर रही हूं'

By

Published : Jul 11, 2020, 12:40 PM IST

मुंबई : साल 2020 पूरी दुनिया के लिए तबाही लेकर आया है. जबसे इस साल की शुरुआत हुई है. तब से आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. जिसका मुख्य कारण है कोरोना वायरस.

इस भयावह महामारी के कारण पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री कुछ महीनों से ठप पड़ी हुई है. हालांकि अब कुछ नए नियमों और पूरी सुरक्षा के साथ थोड़ी बहुत शूटिंग शुरु हो गई है.

इस बीच करीना कपूर ने बताया कि वह साल 2020 से ऊब चुकी हैं. वह अब इसके खत्म होने का इंतजार कर रही हैं.

करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह ख्यालों में खोई हुई नजर आ रही हैं. फोटो में करीना ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं और उन्होंने येलो कलर का हाफ जैकेट पहन रखा है.

फोटो के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, '2021 का इंतजार कर रही हूं.' एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.'

बता दें कि करीना ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इस मौके पर अपनी डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी के पहले शॉट की फोटो साझा की थी.

पढ़ें : अली फजल ने की लैंगिक समानता की अपील

वहीं हम करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह सुपरस्टार आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. यह फिल्म हॉलीवुड हिट टॉम हैंक्स स्टारर 'फॉरेस्ट गम्प' की हिंदी रीमेक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details