मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है.
उनके निधन ने देश भर के लोगों में बॉलीवुड में होने वाले नेपोटिज्म, पावर पॉलिटिक्स और पक्षपात पर गुस्सा भड़का दिया है और इंटरनेट पर इसका असर साफ देखने को मिल रहा है.
'जस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत' का हैशटैग इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालों का एक बड़ा समूह अभिनेता के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है.
इसी बीच, करीना कपूर खान का एक पुराना वीडियो जिसमें वह सुशांत की हंसी उड़ा रही हैं, सामने आया और कुछ ही पलों में वायरल हो गया.
अभिनेत्री के कमेंट की आलोचना करते हुए नेटिजन्स इस बात पर गौर कर रहे हैं कि किस तरह अभिनेत्री ने इनडायरेक्टली सुशांत को बुली किया.
वीडियो में, करीना से जब पूछा गया कि वह सारा अली खान को एक डेटिंग की सलाह क्या देना चाहेंगी तो अभिनेत्री ने जवाब दिया, 'अपने पहले हीरो को कभी डेट मत करना.' और उसके बाद वह खुलकर हंसते हुए अभिनेता का मजाक उड़ाती हैं.
यह तो जगजाहिर है कि सारा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 'केदारनाथ' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया था.
एक यूजर ने वीडियो ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, '#करीनाकपूरखान को हमेशा उनकी एक्टिंग के लिए बहुत प्यार किया है लेकिन उनकी ये पर्सनालिटी देख कर मैं कई बार दुखी हुई हूं.'
सुशांत की कुछ शानदार फिल्मों में 'काय पो छे!', 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी', 'केदारनाथ', 'सोनचिड़िया' और 'छिछोरे' शामिल है.
पढ़ें- साहिल खान ने किए चौंकाने वाले खुलासे, इस बड़े स्टार ने बर्बाद किया उनका करियर!
अभिनेता को अपने बांद्रा वाले फ्लैट में लटका हुआ पाया गाय था. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कई महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे.