दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना पॉजिटिव करीना कपूर खान को सता रही बच्चों की याद, भावुक हो लिखा इमोशनल पोस्ट

बीते सप्ताह करीना कपूर खान दोस्त करण जौहर की हाउस पार्टी में गई थीं. तबीयत बिगड़ने पर चेकअप कराया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकलीं. करीना हफ्तेभर से आइसोलेट हैं और उन्हें अब अपने पति और बच्चों की याद सता रही है.

Kareena kapoor khan
करीना कपूर

By

Published : Dec 18, 2021, 11:53 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों क्वारंटाइन पीरियड में हैं. बीते सप्ताह करीना दोस्त करण जौहर की हाउस पार्टी में गई थीं. तबीयत बिगड़ने पर चेकअप कराया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकलीं. करीना हफ्तेभर से आइसोलेट हैं और उन्हें अब अपने पति और बच्चों की याद सता रही है. इस बाबत एक्ट्रेस ने बच्चों की याद में भावुक होते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.

बच्चों को याद कर इमोशनल हो रहीं करीना ने शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर इंस्टास्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'कोविड मैं तुमसे नफरत करती हूं.. मैं अपने बच्चों को मिस कर रही हूं, पर.. जल्द.. मैं मिलूंगी.'

करीना कपूर खान का पोस्ट

बालकनी से मिलकर आए थे पति सैफ

करीना कपूर ने खुद को आइसोलेट किया हुआ है. बीते दिन उनके पति सैफ अली खान उनसे मिलने आए थे और उन्हें बालकनी से ही मुलाकात कर घर वापस लौट गए. करीना के कमरे में किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है. सैफ ने पत्नी करीना से बालकनी से मिलने की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्वीर में सैफ सामने की बिल्डिंग की छत पर खड़े चाय पी रहे थे.

अमृता अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव

बता दें, करण जौहर की हाउस पार्टी में गईं करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और महीप कपूर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है. करीना को जैसी ही पता चला कि वह कोरोना संक्रमित हैं, तो उन्होंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया.

करीना ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. पोस्ट में करीना ने लिखा था, जो भी मेरे संपर्क में आया है, वह अपना कोरोना का टेस्ट करा ले. मेरा परिवार और स्टाफ डबल वैक्सीनेटेड है. उन्हें फिलहाल किसी तरह के लक्षण नहीं हैं. शुक्र है, मैं ठीक महसूस कर रही हूं और जल्द ही ठीक हो जाऊंगी'.

ये भी पढे़ं : शादी के एक हफ्ते बाद पत्नी कैटरीना कैफ को घर छोड़ काम पर लौटे विक्की कौशल

ABOUT THE AUTHOR

...view details