दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करीना-करिश्मा कपूर मना रही हैं स्विट्जरलैंड में सर्दियों की छुट्टियां - करीना-करिश्मा कपूर विंटर हॉलिडे

बॉलीवुड की कपूर सिस्टर्स करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर स्विट्जरलैण्ड की खूबसूरत वादियों में सर्दियों की छुट्टियों का आनंद ले रही हैं. अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्विट्जरलैण्ड की तस्वीरें साझा की.

kareena kapoor karishma kapoor holiday in switzerland
kareena kapoor karishma kapoor holiday in switzerland

By

Published : Dec 29, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 3:16 PM IST

मुंबईः नया साल आने को है और उसके साथ ही सर्दियों की छुट्टियां भी शुरू हो गई है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी बहनें करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर फिलहाल स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में सर्दियों की छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं.

करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपनी बहन के साथ स्विट्जरलैंड में सर्दियों का आनंद ले रही हैं.

अभिनेत्री ने करीना के साथ पोज देते हुए तस्वीर शेयर की जिसमे उन्होंने कैप्शन दिया, 'जब हम पोज देते हैं.. #स्विससाल्प #सिस्टर्सलेज #छुट्टियां.'

एक और तस्वीर में बहनों की जोड़ी अभिनेता वरुण धवन के साथ नजर आ रही हैं. करिश्मा ने अपने कैप्शन से खुलासा किया कि कपूर परिवार छुट्टियों के सीजन में वरुण धवन के यहां पहुंचा है.

पढ़ें- सर्दियों का मजा लेने मनाली पहुंची कंगना रनौत

अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया, 'देखो हम किससे मिले.. @varundvn #छुट्टियों का सीजन #बर्फ के दिन.'

इससे पहले शुक्रवार को, अभिनेता ने करीना कपूर के पति सुपरस्टार सैफ अली खान और उनके बेटे तैमूर अली खान के साथ वादियों की तस्वीर शेयर की थी.

अभिनेत्री करीना कपूर की हाल ही में मल्टीस्टारर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' रिलीज हुई है. अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई है और फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार शुरूआत करते हुए 17.56 करोड़ की कमाई की है.

करण जौहर की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म को निर्देशित किया है राज मेहता ने. फिल्म सिनेमाघरों में 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज हुई है.

इनपुट्स- एएनआई

Last Updated : Dec 29, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details