मुंबईः नया साल आने को है और उसके साथ ही सर्दियों की छुट्टियां भी शुरू हो गई है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी बहनें करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर फिलहाल स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में सर्दियों की छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं.
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह अपनी बहन के साथ स्विट्जरलैंड में सर्दियों का आनंद ले रही हैं.
अभिनेत्री ने करीना के साथ पोज देते हुए तस्वीर शेयर की जिसमे उन्होंने कैप्शन दिया, 'जब हम पोज देते हैं.. #स्विससाल्प #सिस्टर्सलेज #छुट्टियां.'
एक और तस्वीर में बहनों की जोड़ी अभिनेता वरुण धवन के साथ नजर आ रही हैं. करिश्मा ने अपने कैप्शन से खुलासा किया कि कपूर परिवार छुट्टियों के सीजन में वरुण धवन के यहां पहुंचा है.
पढ़ें- सर्दियों का मजा लेने मनाली पहुंची कंगना रनौत
अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया, 'देखो हम किससे मिले.. @varundvn #छुट्टियों का सीजन #बर्फ के दिन.'