दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'फेविकॉल सॉन्ग' पर एक फिर दिखा बेबो का तूफानी डांस

करीना कपूर के हाल ही वीडियो में देखने को मिला. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबकी खूब निगाहें खीचीं. दरअसल, वीडियो में करीना कपूर अपने जबरदस्त सॉन्ग फेवीकॉल पर डांस करती नजर आ रही हैं.

kareena kapoor dance on fevicol song in DID

By

Published : Sep 26, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:53 AM IST

मुंबई : एक्ट्रेस करीना कपूर की अदाओं का कोई जवाब नहीं है. वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं. ऐसा ही कुछ हाल करीना कपूर के हाल ही वीडियो में देखने को मिला. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबकी खूब निगाहें खीचीं.

दरअसल, वीडियो में करीना कपूर अपने जबरदस्त सॉन्ग फेविकॉल पर डांस करती नजर आ रही हैं. अपने इस डांस के लिए करीना कपूर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. करीना कपूर का यह वीडियो 'डांस इंडिया डांस' के ग्रैंड फिनाले का है, जहां एक्ट्रेस ने अपने डांस से समा बांध दिया है. वीडियो में जितना लाजवाब करीना कपूर का डांस है, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत करीना कपूर का लुक और अंदाज है.

करीना कपूर के इस डांस वीडियो को देखकर लगता है कि वह 'डांस इंडिया डांस' के मंच पर अपने जबरदस्त डांस से धमाल मचाने वाली हैं. बता दें कि करीना कपूर ने बतौर जज 'डांस इंडिया डांस' में एंट्री की थी.

इस शो के अलावा करीना कपूर जल्द ही कई बॉलीवुड फिल्मों के जरिए भी धमाल मचाने वाली हैं, जिसमें 'अंग्रेजी मीडियम' और 'गुड न्यूज' शामिल है. जहां 'अंग्रेजी मीडियम' में करीना कपूर बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर इरफार खान के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगी तो वहीं फिल्म 'गुड न्यूज' में करीना कपूर अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. करीना कपूर की 'अंग्रेजी मीडियम' सैरोगेसी पर आधारित है, जिसमें एक्ट्रेस कियारा अडवाणी भी दिखाई देंगी.

Last Updated : Oct 2, 2019, 3:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details