दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करीना ने की सारा अली खान की मेजबानी, सोशल मीडिया पर साझा किए स्पेशल मोमेंट्स - करीना के रेडियो शो पर सारा अली खान

पटौदी परिवार की सुपरस्टार महिलाएं करीन कपूर खान और सारा अली खान हाल ही में रेडियो टॉक शो के लिए एक साथ दिखाई दिए. सारा की मेहमाननवाजी करते हुए करीना ने उनका उनका गले लगकर स्वागत किया.

ETVbharat
करीना ने की सारा अली खान की मेजबानी, सोशल मीडिया पर साझा किए स्पेशल मोमेंट्स

By

Published : Feb 1, 2020, 11:22 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:24 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान, जो कि 'वॉट विमेन वांट' नामक रेडियो शो होस्ट करती हैं, उन्होंने हाल ही में अपने शो में अपनी सौतेली बेटी सारा अली खान की मेहमाननवाजी की.

चैट शो पर, 24 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी सौतेली मां करीना के साथ खुलकर दिल की बातें की और दोनों स्टार्स ने बहुत ही कैजुअल अंदाज में बातचीत की.

अपने बेस्ट फैशन में शो पर पहुंचे दोनों सितारे करीना कपूर और सारा अली खान हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं. 3 वर्षीय तैमूर की मां ने जहां प्यारा पिंक आउटफिट पहना था, तो सिम्बा स्टार पर्पल सेक्विन स्कर्ट के साथ स्ट्रिप्ड शर्ट में नजर आईं. उनकी ग्रीन हील्स ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा आकर्षित किया.

इवेंट पर से अपने लुक को शेयर करते हुए, केदारनाथ अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जब आग बुझाने वाले और रोकने के साइन्स काफी न हो... #लव आज कल.'

पढ़ें- 'दरबार' का अच्छा नहीं रहा प्रदर्शन, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने रजनीकांत से मिलने की बनाई योजना

पूरी तरह मस्ती से भरे शो की झलक फैंस को दिखाते हुए करीना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बूमरैंग वीडियो पोस्ट किया जिसमें दोनों स्टार्स नजर आ रहे हैं. हॉट सीट पर बैठे शो के होस्ट और गेस्ट दोनों ने ही कैमरे के लिए मस्ती भरा पोज दिया.

करीना कपूर का सारा अली खान शूटिंग के बाद अलविदा कहने वाले वीडियो ने दोनो डीवाज के फैंस को बहुत खुशी दी. सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों के मजबूत रिश्ते की सराहना की.

इसी बीच, सारा अली खान की अगली रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'लव आज कल' 14 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेत्री के अपोजिट नजर आ रहे हैं 'पति पत्नी और वो' स्टार कार्तिक आर्यन.
आगामी फिल्म 2009 की ब्लॉबस्टर 'लव आज कल' का नया वर्जन है.
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details