मुंबईः टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने बताया कि कैसे फॉर्मर विदेश मंत्री स्वर्गीय सुष्मा स्वराज जी उनकी मदद के लिए सामने आईं जब वह डैमेज पासपोर्ट के साथ ट्रेवल करने के लिए जेल जाने वाले थे.
'अगर सुष्मा जी नहीं होतीं, तो मैं कैद हो चुका होताः करणवीर' - sushma swaraj death
फॉर्मर विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज की मृत्यु के शोक में लीन फेमस टीवी एक्टर करणवीर ने अपना दुख बयान करते हुए सुष्मा जी द्वारा अभिनेता के लिए की गई मदद की दास्तान बताई.
kv
पढ़ें- सुषमा स्वराज के निधन पर शोक में बॉलीवुड हस्तियां, इस तरह दी श्रद्धांजलि
करण ने टवीट किया, "सुष्मा स्वराज जी के निधन की खबर सुनकर शॉक हो गया. जिन्होंने देश की बेहतरी के लिए बहुत मेहनत से काम किया, उन्होंने विदेशी जमीन पर मुश्किल के समय में किसी भी भारतीय को कभी अकेला महसूस नहीं होने दिया. जैसे कि रूस में, अगर सुष्मा जी नहीं होतीं, तो मैं कैद में होता. रेस्ट इन पीस सुष्मा जी. जय हिंद."