दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'अगर सुष्मा जी नहीं होतीं, तो मैं कैद हो चुका होताः करणवीर'

फॉर्मर विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज की मृत्यु के शोक में लीन फेमस टीवी एक्टर करणवीर ने अपना दुख बयान करते हुए सुष्मा जी द्वारा अभिनेता के लिए की गई मदद की दास्तान बताई.

kv

By

Published : Aug 7, 2019, 9:52 PM IST

मुंबईः टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने बताया कि कैसे फॉर्मर विदेश मंत्री स्वर्गीय सुष्मा स्वराज जी उनकी मदद के लिए सामने आईं जब वह डैमेज पासपोर्ट के साथ ट्रेवल करने के लिए जेल जाने वाले थे.

पढ़ें- सुषमा स्वराज के निधन पर शोक में बॉलीवुड हस्तियां, इस तरह दी श्रद्धांजलि


करण ने टवीट किया, "सुष्मा स्वराज जी के निधन की खबर सुनकर शॉक हो गया. जिन्होंने देश की बेहतरी के लिए बहुत मेहनत से काम किया, उन्होंने विदेशी जमीन पर मुश्किल के समय में किसी भी भारतीय को कभी अकेला महसूस नहीं होने दिया. जैसे कि रूस में, अगर सुष्मा जी नहीं होतीं, तो मैं कैद में होता. रेस्ट इन पीस सुष्मा जी. जय हिंद."

चाहे कोई देश के किसी भी कोने में क्यों न फंसा हुआ हो, आयरन लेडी सुष्मा स्वराज अपनी लिमिट से आगे बढ़कर उसकी मदद के लिए सामने आती थीं.
सुष्मा जी का मंगलवार की रात में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. सुष्मा स्वराज काफी समय से दिल की बीमारी से ग्रसित थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details