मुंबईः करण जौहर ने अतीत के सुनहरे पलों को याद करते हुए मंगलवार को एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके साथ सुपरस्टार शाहरूख खान डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर संजय कपूर और महीप कपूर की संगीत सेरेमनी की तस्वीर साझा की.
तस्वीर में, किंग खान को स्टेज के बीचो-बीच डांस करते हुए देखा जा सकता है जबकि बैकग्राउंड में करण उन्हें चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं.
करण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, '@sanjaykapoor2500 और @maheepkapoor की संगीत सेरेमनी से थ्रोबैक तस्वीर.. सुपरस्टार थिरक रहे हैं और बैकग्राउंड में बिना ताल वाले डांसर को मत भूलिएगा.. #थ्रोबैक ट्यूजडे.'
संजय और महीप दोनों ने ही बाद में पोस्ट पर कमेंट किया.
पढ़ें- अजय और अक्षय ने अपने फैंस को दिया प्यार से रहने का संदेश
महीन ने हंसने वाली इमोजी के जरिए अपनी भावना जाहिर की तो संजय ने लिखा, 'हाहाहा 7 दिसंबर, 1998.'
संजय कपूर के संगीत में नाच रहे हैं किंग खान
इनके अलावा फैंस ने भी क्यूट और लव वाली इमोजी से पोस्ट के कमेंट बॉक्स को भर दिया.
दोनों सेलेब्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो, बीते दिन ही करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इसके अलावा जौहर आने वाले दिनों में हिस्टोरिकल पीरियड-ड्रामा फिल्म 'तख्त' को निर्मित और निर्देशित करने वाले हैं. उन्होंने फिल्म निर्माता कपल अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी के साथ भी 'सियाचीन वॉरियर्स' नामक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है.
वहीं शाहरूख खान ने 'जीरो' के बाद से सिल्वर स्क्रीन पर कदम नहीं रखा है लेकिन उनकी फिल्म कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में बनी 'हर किस्से के हिस्से कामयाब' 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल लीड रोल में हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)