हैदराबाद :राज कुंद्रा एडल्ट फिल्म केस (Raj Kundra Adult Film Case) की तहकीकात तेजी से हो रही है. क्राइम ब्रांच इस मामले में दो एडल्ट एक्ट्रेस को समन भेज चुकी है, तो वहीं, मुंबई पुलिस ने इस नेटवर्क में नौ लोगों को धरा हुआ है. इन सबके अलावा राज कुंद्रा केस एक वजह से और सुर्खियों आ गया है. दरअसल, टीवी एक्टर करण कुंद्रा को लोग राज कुंद्रा समझ बैठे और जानिए फिर क्या हुआ.
करण कुंद्रा (Karan Kundra) के लिए राज कुंद्रा केस गले की फांस बन गया. लोग उन्होंने सोशल मीडिया खूब अपशब्द कहने लगे. करण उस वक्त बहुत ज्यादा परेशान हो गए जब एक सुबह उन्होंने देखा कि एडल्ड फिल्म मेकिंग केस में उनकी तस्वीर के साथ उनका नाम का इस्तेमाल किया जा रहा था.
ये भी पढे़ं : VIDEO: कृति सेनन ने काटा बर्थडे केक, एक्ट्रेस के लुक पर फैंस हुए फिदा
मामला जानने के लिए करण ने गूगल किया तो पता चला कि ये मामला तो राज कुंद्रा से जुड़ा हुआ है और यह सब उनके साथ एक जैसा सरनेम होने के कारण हुआ है. इस बात का पूरा खुलासा करण कुंद्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया है.