दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

श्रीदेवी पर लिखी किताब का विमोचन करेंगे करण जौहर

फिल्म निर्माता करण जौहर बॉलीवुड आइकन और पहली सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी के जीवन पर लिखी किताब 'श्रीदेवी- द एक्सटर्नल स्क्रीन गोडेस' का विमोचन करेंगे.

By

Published : Dec 20, 2019, 8:50 PM IST

Karan Johar, Karan Johar news, Karan Johar updates, Karan Johar to release book on Sridevi
Courtesy: Social Media

मुंबई: बॉलीवुड आइकन और पहली सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी के प्रशंसक फिल्म निर्माता करण जौहर उनके जीवन पर लिखी किताब 'श्रीदेवी- द एक्सटर्नल स्क्रीन गोडेस' का यहां विमोचन करेंगे. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पहले ही दिल्ली में सत्यार्थ नायक द्वारा लिखित किताब 'श्रीदेवी- द एक्सटर्नल स्क्रीन गोडेस' का विमोचन कर चुकी हैं.

Courtesy: Social Media

पढ़ें: अमेरिकी पॉप सिंगर लाउव 'गुड न्यूज' में करण के साथ करेंगे काम

सत्यार्थ ने कहा, 'किताब के मुंबई के विमोचन के लिए उनसे बेहतर और कौन हो सकता है. करण ने किताब में पहले ही श्रीदेवी को लेकर कई इनपुट्स और यादें साझा की हैं, जिससे मेरी किताब बेहद समृद्ध हुई है. वह इस यात्रा के महत्वपूर्ण भाग रहे हैं और मुझे बेहद खुशी है कि वह मुंबई में किताब के विमोचन के लिए तैयार हो गए हैं.'

करण ने 15 दिसंबर को ट्वीट कर कहा था, 'माई ऑल टाइम फेवरेट एक्टर.. उनकी विरासत को पूरा नहीं किया जा सकता है.' उन्होंने आगे कहा, 'सत्यार्थ नायक द्वारा लिखित इस किताब में उनके जबरदस्त पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को शानदार ढंग से बताया गया है.'

मुंबई में 'श्रीदेवी- द एक्सटर्नल स्क्रीन गोडेस' का विमोचन 22 दिसंबर को होगा. पिछले साल 24 फरवरी को उनका देहांत हो गया था.

फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ अमेरिकी पॉप गायक-संगीतकार लाउव ने मिलकर अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details