मुंबईः करण जौहर को हाल ही में गुवाहाटी में आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इंडस्ट्री के मोस्ट आउटस्टैंडिंग आइकॉन्स के खिताब से नवाजा गया, फिल्म निर्माता और बॉलीवुड इंडस्ट्री के पुराने सदस्य ने असम पुलिस और मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोणोवाल के प्रति आभार प्रकट किया.
जौहर ने अपने अपने ट्विटर के जरिए पुलिस और सीएम का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने इतने खूबसूरत आयोजन के लिए फिल्म इंडस्ट्री की बहुत मदद की.
करण ने अपने ट्वीट में लिखा, 'असम पुलिस @assampolice शुक्रिया आपकी कमाल की प्लानिंग और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को सपोर्ट करने के लिए वह बहुत अच्छे से प्लान किया गया था. और आदरणीय @sarbanandsonwal जी शानदार असम में हमारी मेजबानी करने का बहुत शुक्रिया.'
हर साल होने वाले अवॉर्ड्स के 65वें एडिशन का आयोजन मायानगरी से दूर असम की राजधानी गुवाहाटी में 15 फरवरी को किया गया था जिसमें इंडस्ट्री के सभी बड़े सितारे नजर आए.