दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्मफेयर 2020 : गुवाहाटी में हुआ सफल आयोजन, करण जौहर ने सीएम और पुलिस से कहा शुक्रिया - फिल्मफेयर 2020 गुवाहाटी

करण जौहर ने असम पुलिस और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का गुवाहाटी में फिल्मफेयर के शानदार आयोजन के लिए पूरी फिल्म फ्रेटर्निटी की तरफ से शुक्रिया अदा किया.

ETVbharat
फिल्मफेयर 2020 : गुवाहाटी में हुआ सफल आयोजन, करण जौहर ने सीएम और पुलिस का कहा शुक्रिया

By

Published : Feb 18, 2020, 9:07 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:57 PM IST

मुंबईः करण जौहर को हाल ही में गुवाहाटी में आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इंडस्ट्री के मोस्ट आउटस्टैंडिंग आइकॉन्स के खिताब से नवाजा गया, फिल्म निर्माता और बॉलीवुड इंडस्ट्री के पुराने सदस्य ने असम पुलिस और मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोणोवाल के प्रति आभार प्रकट किया.

जौहर ने अपने अपने ट्विटर के जरिए पुलिस और सीएम का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने इतने खूबसूरत आयोजन के लिए फिल्म इंडस्ट्री की बहुत मदद की.

करण ने अपने ट्वीट में लिखा, 'असम पुलिस @assampolice शुक्रिया आपकी कमाल की प्लानिंग और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को सपोर्ट करने के लिए वह बहुत अच्छे से प्लान किया गया था. और आदरणीय @sarbanandsonwal जी शानदार असम में हमारी मेजबानी करने का बहुत शुक्रिया.'

हर साल होने वाले अवॉर्ड्स के 65वें एडिशन का आयोजन मायानगरी से दूर असम की राजधानी गुवाहाटी में 15 फरवरी को किया गया था जिसमें इंडस्ट्री के सभी बड़े सितारे नजर आए.

पढ़ें- रणवीर ने फिल्मफेयर ट्रॉफी के साथ शेयर की दीपिका की तस्वीर, लिखा-'लिटिल लेडी विथ ब्लैक लेडी'

हाल ही में, करण ने अपनी आने वाली फिल्म 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' का नया पोस्टर रिलीज किया जिसमें अभिनेत्री जान्हवी कपूर युद्ध में इंडिया की पहली महिला फाइटर पायलट के रूप में जहाज उड़ा रही है. फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

जान्हवी एयर फोर्स ऑफिसर के लुक में शानदार लग रही हैं. जब वह एंट्री करती हैं तो भीड़ और साथी फाइटर पायलट उनका हौंसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. जान्हवी ने नेवी ब्लू यूनिफॉर्म पहनी है, उनके हाथों में अपना हेलमेट है और उनके चेहरे पर कठोर मुस्कान है.

करण ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया जिसमें लिखा गया, 'गुंजन सक्सेना - #द कारगिल गर्ल 24 अप्रैल 2020 को टेक ऑफ के लिए तैयार है.'

इनपुट्स- एएनआई

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details