मुंबईः विक्की कौशल की आगामी मिस्ट्री-हॉरर थ्रिलर फिल्म से कई रोचक झलकियों को साझा करने के बाद, फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोमवार को 'भूतः हॉन्टेड शिप' का ट्रेलर रिलीज किया.
करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'तट पर आपके डर का प्रदर्शन करती हुईः भूत का ट्रेलर रिलीज.. #भूत #द हॉन्टेड शिप @apoorvamehta18 @vickykaushal09 @bhumipednekar @shashankkhaitan @notsosnob.'
डरावने ट्रेलर की शुरूआत वॉइस-ओवर के साथ होती है जो कि सी-बर्ड शिप के मुंबई तट पर आने की अनाउंसमेंट करती है और सी-बर्ड वीरान पड़ा है.
इसके बाद, विक्की कौशल सी-बर्ड के सर्वे ऑफिसर के तौर पर जहाज में अदंर जाते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें शिप में कुछ अलग किस्म की घटनाएं होने का अहसास होता है.
'भूतः द हॉन्टेड शिप' का ट्रेलर रिलीज, शैतानी आत्माओं के बीच घिरे नजर आए विक्की
करण जौहर ने विकी कौशल स्टारर आगामी हॉरर फिल्म 'भूतः द हॉन्टेड शिप' का ट्रेलर रिलीज कर दिया. डरावने और सस्पेंस ट्रेलर में नजर आ रहा है कि विक्की किसी जहाज में फंस गए हैं और उन्हें सी-बर्ड्स(जहाज का नाम) की शैतानी आत्माओं ने घेर लिया है.
पढ़ें- आईफा अवॉर्ड 2020 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के लिए भोपाल पहुंचे सलमान और जैकलीन
फिल्म के सस्पेंस और डर से भरे होने की झलक पेश करते हुए ट्रेलर का अंत होता है. आखिरी सीन्स में दिखाया गया है कि सी-बर्ड की शैतानी आत्माएं विक्की को घेरे हुए हैं.
'भूत पार्ट वनः द हॉन्टेड शिप' हॉरर फ्रेंचाइजी फिल्म का हिस्सा है जो कि बीच पर वीरान पड़े जहाज के इर्द-गिर्द घूमती है.
करण जौहर द्वारा निर्मित हॉरर-थ्रिलर फिल्म में भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसी दिन आयुष्मान खुराना की आगामी सोशल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' भी रिलीज हो रही है तो ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश देखने को मिलेगा.
इनपुट्स- एएनआई