मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्ममेकर करण जौहर ने उनके बर्थ डे पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. करण शाहरुख के एक अच्छे दोस्त भी हैं. फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से करण ने अपने बॉलीवुड करियर की जर्नी शाहरुख खान के साथ की थी.
पढ़ें: सलमान खान ने 'राधे' की शूटिंग शुरू की
फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था और उनके बेस्टफ्रेंड शाहरुख मेन लीड में थे. दोनों कई सालों से बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे की जिदंगी में खास जगह रखते हैं. यह हमें सोशल मीडिया के माध्यम से हमें दिखता रहता है. शाहरुख के बर्थ डे पर करण जौहर ने पुरानी यादें ताजा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों के सेट की तस्वीरें शेयर की. जिन फिल्मों में दोनों साथ में काम कर चुके हैं.
तस्वीर के साथ कैप्शन में करण ने लिखा, 'हैप्पी बर्थ डे भाई. मैं इस बात से सुनिश्चित नहीं हूं कि हमारे रिश्ते को जाहिर करने के लिए यह शब्द ठीक हैं या नहीं. हमेशा से मेरी जिंदगी में तुम्हारा प्रभाव रहा है. मेरे पास एक अच्छा उपदेशक शिक्षक है जिसे मैं परिवार कह सकता हूं. तुम्हारे साथ मेरी जर्नी हमेशा मेरे करियर और जिंदगी का बेस्ट पार्ट रही है और अभी बहुत कुछ आना बाकि है. जैसे हो वैसे रहने के लिए शुक्रिया. मां और मेरे साथ के हमेशा और अब मेरे बच्चों के साथ रहने के लिए शुक्रिया. मेरे पिता के बेस्ट फ्रेंड और मेरे बड़े भाई बनने के लिए शुक्रिया. मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं जितना तुम जानते हो उससे भी ज्यादा.'
करण जौहर शाहरुख खान को हमेशा अपना भाई मानते हैं. करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी शाहरुख खान के साथ अपने रिश्तों के बारे में लिखा है.
शाहरुख खान के 54वें जन्मदिन पर फैन्स को उनके बड़े अनाउंसमेंट का इंतजार है. शाहरुख अपने फैन्स के साथ आधी रात को बर्थ डे सेलिब्रेट कर चुके हैं. उनके फैन्स रात को मन्नत के बाहर विश करने गए थे.