मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर ने अभिनेता कार्तिक आर्यन को आइसक्रीम से भरा एक बॉक्स भेजा, जो कि एक सरप्राइज था. वहीं अभिनेता ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह आइसक्रीम का एक स्कूप 2,00,000 रुपये में बेचेंगे.
कार्तिक ने रविवार की रात को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कि जिसमें वह आईसक्रीम से भरे बॉक्स को दिखा रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में कार्तिक ने लिखा, 'मुझे करण जौहर के यहां एक आईसक्रीम पसंद आई थी और प्यार दर्शाते हुए उन्होंने कुछ आइसक्रीम मेरे घर भेज दी. मैं इसे प्रति स्कूप 2,00,000 रुपये के साथ जीएसटी लगा कर बेच रहा हूं.'
पढ़ें- करिश्मा की बेटी समायरा शॉर्ट फिल्म 'दौड़' में आएंगी नजर
अभिनेता के फिल्म फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार इम्तियाज अली की रोमांटिक ड्रामा 'लव आज कल' में सारा अली खान के साथ नजर आए थे. और अब वह अक्षय कुमार स्टारर हिट फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल 'भूल भुलैया 2' में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे.
इसके अलावा अभिनेता की लिस्ट में इस साल जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा और अभिषेक बच्चन स्टारर हिट फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल 'दोस्ताना 2' भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक एक बार फिर इम्तियाज के साथ एक्शन-ड्रामा फिल्म के लिए कोलैब करेंगे.
वहीं करण की बात करें तो उन्होंने हाल ही में 'सूर्यवंशी' को सह-निर्मित किया है और अब वह हिस्टोरिकल-पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' का निर्देशन करेंगे. इसके अलावा वह 'सियाचीन वॉरियर्स' का भी निर्माण करने वाले हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)