मुंबईः फिल्ममेकर करण जौहर ने कहा कि वह किसी भी प्रजोक्ट को शुरू करने से पहले नर्वस नहीं हुए हैं लेकिन वह 'तख्त' की शूटिंग शुरू करने से पहले काफी डरे हुए हैं क्योंकि अपकमिंग हिस्टोरिकल ड्रामा में कई कैरेक्टर्स शामिल हैं जिनके बारे में फिल्ममेकर नहीं जानते.
तख्त ने करण जौहर को किया नर्वस, जानिए क्यों! - रणवीर सिंह
करण जौहर अपकिंग हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'तख्त' के लिए डायरेक्शन करेंगे लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्ममेकर डरे हुए हैं. पढ़िए क्या है इसकी वजह...
तख्त में मुगल बादशाह औरंगजेब और उनके भाई दारा शिकोह के बीच के संबंधों को दिखाया जाएगा, फिल्म में औरंगजेब का रोल रणवीर सिंह कर रहे हैं जबकि दारा शिकोह का रोल विकी कौशल करेंगी.
फिल्ममेकर ने कहा, 'यही फिल्म है जिसने मुझे नर्वस किया है. मैं कभी किसी और प्रोजेक्ट में नर्वस नहीं हुआ क्योंकि उन लोगों को मैं जानता था. लेकिन उन लोगों को मैं नहीं जानता हूं.'
पढ़ें- 'तख्त' की जंग में रणवीर के खिलाफ बिगुल बजा चुके हैं विकी कौशल
फिल्ममेकर ने आगे बोला, 'शाह जहां, दारा शिकोह और औरंगजेब के कैरेक्टर्स के लिए मुझे बहुत पढ़ना पड़ा, रिसर्च, सोल रीडिंग करनी पड़ी ताकि 16वीं सदी में उनके दिमाग, उनकी इच्छाएं, फेलियर्स, और उतार-चढ़ाव को समझ सकूं.'
तख्त को लिखा है सुमित रॉय ने और फिल्म के डायलॉग्स लिखे हैं हुसैन हैदरी ने.
तख्त में आलिया भट्ट, अनिल कपूर, करीना कपूर खान, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर भी लीड रोल्स में नजर आएंगी.