हैदराबाद :देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने एक्टिव मोड में आ गया है. इस बार कोरोना अपने नए अवतार ओमीक्रोन के रूप में धरती पर उतरा है. सबसे अधिक केस दिल्ली और महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देख राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 28 दिसंबर को सिनेमाहॉल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को तुरंत प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया. इस आदेश के साथ मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन की चिंता बढ़ गई है. इधर, फिल्ममेकर करण जौहर ने भी सिनेमाघरों को खोलने की गुहार लगाई है, जिसपर अब वह बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.
करण जौहर ने एक ट्वीट कर दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को खोलने की गुहार लगाई है. करण ने ट्वीट कर लिखा, ‘हम दिल्ली सरकार से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति देने का आग्रह करते हैं. बाहर अन्य की तुलना में सिनेमाघर में हाईजीन और सोशल डिस्टेंसिंग की ज्यादा अच्छी व्यवस्था है.‘ इसके साथ उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार को टैग किया है. उन्होंने हैशटैग #cinemasaresafe का इस्तेमाल किया.
करण जौहर ने अपने ट्वीट के साथ कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है. बावजूद इसके सोशल मीडिया यूजर्स करण को सबक सीखाने में लगे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ‘हां मतलब लोग अपने और अपने परिवार की जान को जोखिम में डाल दे, तुम्हारी फालतू फिल्में देखने के लिए, इससे तम्हें पैसा मिलेगा और लोगों को बीमारी‘.