मुंबई: फिल्मनिर्माता करण जौहर के लिए यह शुक्रवार काफी भावुक कर देने वाला रहा, क्योंकि उनका बेटा यश और बेटी रूही तीन साल के हो गए हैं.
अपने इन प्यारे जुड़वा बच्चों को जन्मदिन की बधाई देते हुए करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'समाज की नजरों में मैं एक सिंगल पैरेंट हूं, लेकिन असलियत में ऐसा बिल्कुल नहीं है.. मेरी मां बेहद ही खूबसरती से मेरे साथ हमारे बच्चों को संभालती हैं.. उनकी मदद के बिना मैं इतना बड़ा निर्णय कभी नहीं ले पाता.. बच्चे आज तीन साल के हो गए और हर गुजरते साल के साथ खुद को धन्य समझने की हमारी भावना अटूट है.. रूही और यश के साथ हमें पूरा करने के लिए मैं इस संसार का शुक्रिया अदा करता हूं.'
इस पोस्ट के साथ करण ने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह अपने बच्चों और अपनी मां हीरू जौहर के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- मुंबई रेलवे स्टेशन पर हुई 'सूरज पे मंगल भारी' की शूटिंग, ट्रेन में दिखे दिलजीत और मनोज