दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करण जौहर के बच्चे चाहते हैं कि वह नहाएं, बोले- 'आप बहुत गंदे हो!' - करण जौहर लॉकडाउन न्यू वीडियो

इंडस्ट्री में पर्फेक्ट क्लास की मिसाल करण जौहर के बच्चे ही उन्हें गंदा समझते हैं. दरअसल लॉकडाउन के दौरान साझा किए गए हालिया वीडियो में करण के जुड़वा बच्चे रूही और यश अपने पापा को सलाह दे रहे हैं कि 'पापा आप बहुत गंदे हो, आपको नहाना चाहिए.'

ETVbharat
http://10.10.50.80:6060//finalout3/odisha-nle/thumbnail/13-April-2020/6777560_984_6777560_1586779528315.pngकरण जौहर के बच्चे चाहते हैं कि वह नहाएं, बोले- 'आप बहुत गंदे हो!'

By

Published : Apr 13, 2020, 5:39 PM IST

मुंबई: करण जौहर की फिल्मों को उबाऊ बताने के बाद अब उनके बच्चों रूही और यश ने अपने 'डाडा' को नहाने के लिए कहा है क्योंकि वह 'गंदे' हैं.

सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहने वाले करण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक वीडियो अपलोड किया है. इसमें उनके जुड़वा बच्चे करण के शॉवर में खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में, करण को यह कहते हुए सुना जाता है, 'एक्सक्यूज मी, आप लोग मेरे शॉवर में क्या कर रहे हो?'

उनका बेटा यश जवाब देता है, 'आप बहुत गंदे हो.'

रूही कहती है, 'आप बहुत गंदे हो, आपको नहाना चाहिए.'

हैरान करण फिर जवाब देते हैं, 'क्या? आप मुझे गंदा बता रहे हैं और मुझे नहाना चाहिए?'

करण जौहर के बच्चे चाहते हैं कि वह नहाएं, बोले- 'आप बहुत गंदे हो!'

यह पहली बार नहीं है जब करण ने अपने निजी जीवन की झलकियां साझा की हैं. निर्देशक अक्सर अपने बच्चों की क्यूट गतिविधियों को साझा करते रहते हैं कि उनके बच्चे लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं.

पढ़ें- मीका स‌िंह संग 'क्वारंटाइन लव' पर आया चाहत खन्ना का रिएक्शन, बोलीं- ये सब तो...

निर्देशन को लेकर बात करें तो करण की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' आने वाली है. इस ऐतिहासिक ड्रामा में रणवीर सिंह और विक्की कौशल, दारा शुकोह और औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, अनिल कपूर और करीना कपूर भी फिल्म में हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details