दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करण की फिल्म 'राज़ी' ने पूरे किए 2 साल, वीडियो साझा कर मनाया जश्न - आलिया भट्ट

आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'राज़ी' ने इंडस्ट्री में आज दो साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे मौके पर फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर इसका जश्न मनाया.

Karan Johar gets nostalgic as 'Raazi' completes 2 years
करण की फिल्म 'राज़ी' ने पूरे किए 2 साल, वीडियो साझा कर मनाया जश्न

By

Published : May 11, 2020, 3:55 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'राज़ी' ने आज रिलीज के दो साल पूरे कर लिए हैं.

इस मौके पर निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया के सहारे इस "अविश्वसनीय सच्ची कहानी" के दो साल पूरे होने का जश्न मनाया.

47 वर्षीय फिल्म निर्माता ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मोशन पोस्टर साझा किया, जिसमें फिल्म के सीन हैं. वीडियो में फिल्म का एक गाना 'ऐ वतन' बैकग्राउंड में चल रहा है, जिसे सुनिधि चौहान ने गाया है.

वीडियो के साथ करण ने कैप्शन में लिखा, "इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी का जश्न, कड़ी मेहनत के पीछे मजबूत टीम और इतने सारे लोगों की गूंजती भावनाएं !!"

इससे पहले, जब हिट फिल्म ने उद्योग में अपना एक साल पूरा किया था, तो 'कुछ कुछ होता है' के निर्देशक ने उल्लेख किया था कि 'राज़ी' में आलिया भट्ट का काम हमेशा सिनेमा में बेहतरीन में से एक रहेगा.

इस फिल्म में आलिया और विक्की ने पहली बार एक साथ काम किया था. फिल्म का पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 207 करोड़ रुपये था.

पढ़ें- 'इशकजादे' ने पूरे किए आठ साल, अर्जुन ने वीडियो शेयर कर मनाया जश्न

फिल्म की कहानी 1971 में भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि के खिलाफ है, जहां एक भारतीय लड़की (आलिया द्वारा निभाई गई भूमिका) एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विक्की कौशल) से अपने देश की जासूसी करने के लिए शादी करती है.

(इनपुट-एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details