दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ये जवानी है दीवानी के 7 साल : फिल्म के खास पलों को याद कर करण जौहर ने शेयर किया वीडियो - karan johar gets nostalgic

रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि केकलां स्टारर रोमांटिक-ड्रामा फिल्म, ये जवानी है दीवानी के 7 साल पूरे होने पर फिल्म के निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म के खास पलों का वीडियो साझा किया.

7yearofYJHD, karan johar, ETVbharat
'ये जवानी है दीवानी' के 7 साल : करण जौहर ने किया फिल्म के खास पलों को याद

By

Published : May 31, 2020, 1:58 PM IST

मुंबईः 2013 में आई रोमांटिक-ड्रामा फिल्म, ये जवानी है दीवानी के 7 साल पूरे होने पर फिल्म के निर्माता करण जौहर ने फिल्म के स्पेशल मोमेंट्स को साझा करते हुए सेलिब्रेशन किया.

करण ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें फिल्म के यादगार किरदार और खास लम्हों का मोंताज है, बैकग्राउंड में फिल्म के सुरीले गाने भी बज रहे हैं.

फिल्म निर्माता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दोस्तों की गैंग जब हमारी जिंदगी में आई और हमें प्यार और दोस्ती सिखा गई, तब से अब तक पूरे 7 साल हो गए हैं. फिल्म अभी भी सभी पीढ़ियों के लिए है.... #7ईयर्सऑफवाईजेएचडी. @apoorvamehta18 #रणबीरकपूर @deepikapadukone #आदित्यरॉयकपूर @kalkikanmani #अयानमुखर्जी @DharmaMovies.'

फिल्म में रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दीपिका पादुकोण और कल्कि केकलां ने चारों लीड किरदार- बनी, अविनाश उर्फ 'अवि', नैना और अदिती मेहरा-- को निभाया था जो सभी को प्यार और दोस्ती के तरीके सिखा जाते हैं.

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म में नैना एक शर्मीली लड़की है जिसकी जिंदगी तब बदलती है जब वह बाकी तीनों के साथ हिमालय ट्रिप पर जाती है और फिर सभी के रिश्तों में मोड़ आते हैं.

पढ़ें- अनन्या ने बनाया 'खाली-पीली' का अनौपचारिक पोस्टर, ईशान हुए हैरान

सभी का दिल जीतने वाली फिल्म 31 मई, 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

(इनपुट- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details