मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने बीत गए हैं, लेकिन उनके जाने का गम उनके फैंस और परिवार के लिए आज भी उतना ही है.
एक्टर की मौत के बाद बॉलीवुड में कई मुद्दे सामने आए. जिसमें नेपोटिज्म को लेकर सबसे ज्यादा बहस छिड़ी है.
जिसके तहत डायरेक्टर करण जौहर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. उन्हें नेपोटिज्म की वजह से लगातार आलोचना झेलनी पड़ रही है.
जिसके कारण उन्होंने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. उससे भी पहले उन्होंने ट्विटर पर कई लोगों को अनफॉलो कर दिया था.
लेकिन अब लंबे समय के बाद करण जौहर सोशल मीडिया पर फिर एक्टिव हुए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है. करण ने तिरंगे की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'उस महान देश को, उस महान कल्चर को और उस महान इतिहास को, सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद.'
मालूम हो कि करण ने इससे पहले आखिरी पोस्ट जो शेयर की थी वह सुशांत सिंह राजपूत की याद में थी. उन्होंने सुशांत के जाने पर दुख जाहिर किया था और खुद को इस बात का दोषी भी माना था कि वह उनके साथ ज्यादा टच में नहीं थे. लेकिन सुशांत के फैंस को करण की ना वो पोस्ट पसंद आई और ना ही उनका वो अंदाज.
करण ने अपने इस पोस्ट में लिखा था, 'इस बात के लिए मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं कि मैं पिछले एक साल से तुम्हारे संपर्क में नहीं था. मुझे बहुत बार महसूस हुआ कि तुम्हें भी किसी की जरूरत है जिसके साथ तुम अपनी बातें साझा कर सको, लेकिन शायद मैंने कभी उस तरह नहीं सोचा. हम बहुत बार अपनी जिंदगी शोर के बीच जीते हैं लेकिन अंदर से अकेले होते हैं.'