हैदराबाद :मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग राजधानी दिल्ली में चल रही है. बीते दिनों कुतब मीनार से फिल्म के शूट की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी. अब करण जौहर ने फिल्म की लीड स्टारकास्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ तस्वीरें साझा की हैं. करण जौहर इस वक्त रणवीर और आलिय संग दिल्ली में और सर्दी का लुत्फ उठा रहे हैं. यह सभी तस्वीरें बीती रात की हैं.
करण जौहर ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम पर रणवीर और आलिया संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर करण जौहर ने कैप्शन में लिखा है, ' नाइट आउट पर रॉकी और रानी...शूट का 56वां दिन..'.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि रणवीर सिंह ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक रंग का ब्लैजर पहना हुआ है और चश्मा भी लगा रखा है. वहीं आलिया ने ब्लैक एंड व्हाइट वूलन ब्लेजर के पहन रखा है. वहीं, करण जौहर इन तस्वीरों में ब्लैक टीशर्ट पर क्रीम रंग का ब्लैजर और चश्मा पहने दिख रहे हैं.